50 Computer Question Test GK कंप्यूटर योग्यता टेस्ट

50 Computer Question Test GK

Here are 50 Questions in hindi to test your knowledge GK quiz for Exam in SSC, 10th 12th and graduation level. There question mostly appear in central and state govt jobs.

I suggest you to download a Android App to clear exam it have lots of question to perpetration https://play.google.com/store/apps/details?id=com.baztro.quiz

50 Computer Question Test GK
  1. स्टोरेज डिवाइस में मेन फोल्डर को क्या कहते हैं ?
    •  प्लेटफार्म
    •  इंटरफेस
    •  रूट डाइरेक्टरी
    •  होम पेज
  2. RAM __________ और __________ होता है।
    •  वोलाटाइल, टेम्परेरी
    •  नाॅन वोलाटाइल, परमानेंट
    •  नाॅन वोलाटाइल, टेम्परेरी
    •  वोलाटाइल, परमानेंट
  3. कौन सी हार्डवेयर की आइटम नहीं है ?
    •  MP3 फाइल
    •  कीबोर्ड
    •  मानिटर
    •  माउस
  4. जिस बाॅक्स में कंप्यूटर के केंद्रीय इलेक्ट्राॅनिक कम्पोनेंट होते हैं उसे __________कहते हैं।
    •  मदरबोर्ड
    •  सिस्टम यूनिट
    •  पेरिफेरल
    •  इनपुट डिवाइस
  5. कंप्यूटर मानीटर किस प्रकार की डिवाइस है ?
    •  इनपुट
    •  आउटपुट
    •  प्रोसेसिंग
    •  साॅफ्टवेयर
  6. बाइनरी चाॅइस कितने विकल्प देती है ?
    •  एक
    •  दो
    •  तीन
    •  यह कंप्यूटर में मेमोरी की मात्रा पर निर्भर करता है
  7. कट, कापी और पेस्ट के लिए कौन सा मेन्यू सिलेक्ट किया जाता है?
    •  फाइल
    •  एडिट
    •  टूल्स
    •  टेबल
  8. कंप्यूटर के भीतर पाई जाने वाली स्टोरेज डिवाइस __________
    •  CD-ROM
    •  जिप डिस्क
    •  सुपर डिस्क
    •  हार्ड डिस्क
  9. __________ से यह संकेत मिलता है कि कोई खास स्टोरेज माध्यम कितना डाटा रख सकता है।
    •  एक्सेस
    •  कैपेसिटी
    •  मेमोरी
    •  स्टोरेज
  10. जिस साइट का आप प्रायः प्रयोग करते हैं, यदि आप उस साइट पर जा रहे हैं तो हर बार एड्रेस टाइप करने के बजाए आपको क्या करना चाहिए ?
    •  फाइल के रूप में सेव करें
    •  इसकी कापी बनाएं
    •  इसे बुकमार्क करें
    •  इसे डिलीट करेें
  11. वर्ड में किसी डाॅक्यूमेंट में किसी खास शब्द या शब्द बंध को ढूंढने का सबसे तेज और आसान तरीका है __________ कमांड का इस्तेमाल करना।
    •  रीप्लेस
    •  फाइंड
    •  लुकअप
    •  सर्च
  12. साॅफ्टवेयर को उसके निर्दिष्ट तरीके से कार्य करने या किसी भी प्रकार का कार्य करने से रोकने वाली कमियों या समस्याओं को __________ कहा जाता है।
    •  बग
    •  बाॅट
    •  प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
    •  फज़ी लाॅजिक
  13. __________ कंप्यूटर का वह भाग होता है जो अंकगणितीय कैलकुलेशन कर सकता है।
    •  मेमोरी
    •  OS
    •  CPU
    •  ALU
  14. __________ से गेम खेलना आसान हो जाता है।
    •  माउस
    •  जाॅयस्टिक
    •  की बोर्ड
    •  पेन
  15. फाइल एक्सटेंशन्स का प्रयोग किया जाता है __________
    •  फाइल को नाम देने के लिए
    •  यह सुनिश्चित करने के लिए कि फाइलनेम गुम न हो जाए
    •  फाइल को आइडेंटिफाई करने के लिए
    •  फाइल टाइप को आइडेंटिफाई करने के लिए
  16. पासवर्ड यूजर्स को यह सामथ्र्य देते हैं कि वे __________
    •  जल्दी से सिस्टम में प्रवेश कर सकें
    •  समय का सदुपयोग कर सकें
    •  फाइलों की गोपनीयता बनाए रख सकें
    •  फाइल स्ट्रक्चरों को सरल बना सकें
  17. पेज प्रीव्यू मोड में आप __________
    •  अपने डाॅक्यूमेंट के सभी पेज देख सकते हैं
    •  केवल उसी पेज को देख सकते हैं जिस पर आप काम कर रहे होते हैं
    •  केवल उन्हीं पेजों को देख सकते हैं जिनमें कोई ग्राफिक्स न हो
    •  अपने डाॅक्यूमेंट का टाइटल पेज ही देख सकते हैं
  18. एक नये वेब पेज पर नॅंविगेशन हेतु जिसका URL आपको मालूम है, ब्राउजर के __________में URL टाइप करें और Enter दबा/प्रेस दें।
    •  एड्रेस/पता बार
    •  डोमेन बार
    •  एड्रेस बटन
    •  नेम बटन
  19. CPU जिसे __________ कहा जाता है, जब PC के बारे में चर्चा/बात होती है, कम्यूटर के लिये प्र्रचुर मात्रा में प्रोसेसिंग/ प्रक्रिया करता है।
    •  मॅक्रो प्रोसेसर
    •  RAM
    •  मेमोरी प्रणाली
    •  माइक्रोप्रोसेसर
  20. कम्यूटर का प्रकार, प्रासेसर आॅपरेटिंग प्रणाली उसके __________की परिभाषा देते हैं।
    •  ब्रांड
    •  आकार
    •  प्लैटफार्म
    •  गति
  21. कियाॅस्क __________
    •  संगठित और प्रस्तुत डाटा का प्रकार होता है जिसकी अतिरिक्त कीमत/वैल्यू स्वयं डाटा से भी ज्यादा होती है।
    •  एकल एकीकृत सर्किट पर माइक्रोस्कोपिक इलेक्ट्रोनिक घटकों का संयोग करता है जो साॅफ्टवेयर अनुदेशों के मुताबिक बिट्स का प्रोसेेसिंग करता है
    •  एक कम्यूटर स्टेशन होता है जो जनता को विशिष्ट और उपयोगी सूचना और सेवाएं मुहैया करता है
    •  कम्यूटर के प्रकार, प्रोसेसर और आॅपरेटिंग प्रणाली का वर्णन करता है
  22. CPU का वह भाग जो प्रोग्राम अनुदेश अॅक्सेस और डीकोड करता है और विभिन्न प्रणाली घटकों में उसके प्रवाह को समन्वित करता है वह __________है।
    •  ALU
    •  नियंत्रक इकाई
    •  मेगाहर्ट
    •  मदरबोर्ड
  23. कम्यूटर प्रोग्राम उच्चस्तरीय प्रोग्राॅंमिंग भाषा में लिखे जाते हैं, तथापि प्रोग्राम के मानवीय वाचक रूपान्तरण को __________ कहा जाता है।
    •  कॅचे
    •  अनुदेश सेट
    •  सोर्स कोड
    •  वर्ड साइज
  24. CD-ROM व CD-RW में क्या फर्क है ?
    •  वे एक ही है – केवल भिन्न विनिर्माणकर्ताओं द्वारा दो भिन्न शब्द इस्तेमाल किये जाते हैं
    •  CD-ROM को लिखा जा सकता है और CD-RW नहीं
    •  CD-RW को लिखा जा सकता है किन्तु CD-ROM को केवल पढ़ा जा सकता है
    •  CD-ROM में ज्यादा सूचना संग्रहण की क्षमता CD-RW की तुलना में है
  25. पेज/पृष्ठ पर शब्द कैसे आएंगे इसके लिये शब्द __________है।
    •  टेक्स्ट फार्मेटिंग
    •  कॅरेक्टर फार्मेटिंग
    •  पाॅइंट साइज
    •  टाइपफेस
  26. दो या अधिक इन्स्ट्रक्शनों के एक साथ एक्जीक्यूशन को __________ कहते हैं।
    •  सीक्वंेशियल एक्सेस
    •  रिड्यूस्ड इन्स्ट्रक्शन सेट कम्प्यूटिंग
    •  मल्टी प्रोसेसिंग
    •  डिस्क मिररिंग
  27. मल्टीप्रोग्रामिंग सिस्टम __________
    •  सिंगल प्रोग्रामिंग सिस्टमों की तुलना में डेवलप करने में आसान है।
    •  प्रत्येक जाॅब को तेजी से एक्जीक्यूट करते हैं
    •  उतनी ही समयावधि में अधिक जाॅब एक्जीक्यूट करते हैं
    •  केवल एक लार्ज मेनफ्रेम कम्प्यूटर इस्तेमाल कर सकते हैं
  28. कौन सी डिवाइस डाटा और प्रोग्राम के बीच का अंतर समझ सकती है ?
    •  इनपुट डिवाइस
    •  आउटपुट डिवाइस
    •  मेमरी
    •  माइक्रो प्रोसेसर
  29. निम्न में से किस डिवाइस की यह सीमा है कि हम केवल इसको पढ़ सकते हैं, इसे इरेज या मोडीफाइ नहीं कर सकते ?
    •  टेप ड्राइव
    •  हार्ड डिस्क
    •  कम्पैक्ट डिस्क
    •  फ्लाॅपी डिस्क
  30. निम्न में से कौन सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
    •  प्लाॅटर
    •  प्रिंटर
    •  माॅनिटर
    •  टचस्क्रीन
  31. __________ आपके कंप्यूटर की फाइलें, फोल्डर और ड्राइव्स को दिखाता है जिससे फाइल हायरार्की में एक स्थान से दूसरे स्थान पर नेवीगेट करना आसान हो जाता है।
    •  माइक्रोसाॅफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर
    •  विंडोज एक्सप्लोरर
    •  माई कंप्यूटर
    •  फोल्डर्स मैनेजर
  32. __________ से राइटिंग साॅफ्टवेयर के लिए ऐसी कमांड मिलती है जिसे ट्रांसलेट कर विस्तृत चरणबद्ध अनुदेश तैयार होते हैं जिनका एक्ज़ीक्यूशन कर प्रोसेसर किसी लक्ष्य को पूरा करते हैं या किसी समस्या का समाधान करते हैं।
    •  प्रोग्रामिंग लैंग्वेज
    •  साॅफ्टवेयर पैच
    •  प्रेजेन्टेशन लैंग्वेज
    •  AI लैंग्वेज
  33. हाईलेवल की लैंग्वेज में लिखा गया प्रोग्राम __________ कहलाता है।
    •  सोर्स कोड
    •  आॅब्जेक्ट कोड
    •  मशीन कोड
    •  असेंबली कोड
  34. किसी विद्यमान डाॅक्यूमेंट को किसी अन्य नाम से सेव करने के लिए आप क्या करेंगे ?
    •  डाॅक्यूमेंट को फिर से टाइप करें और उसे दूसरा नाम दें
    •  ‘Save as’ कमांड का प्रयोग करें
    •  मूल डाॅक्यूमेंट को काॅपी कर नए डाॅक्यूमेंट में पेस्ट करें और फिर उसे सेव करें
    •  विंडोज एक्सप्लोरर का प्रयोग कर डाॅक्यूमेंट को किसी अन्य लोकेशन पर कापी करें और फिर उसे रीनेम करें
  35. वह हार्डवेयर जो आपके कंप्यूटर के डिजिटल सिग्नल को एनालाॅग सिग्नल में बदलता है जो टेलीफोन लाइनों पर भेजा जा सकता है, __________ कहलाता है।
    •  रेड वायर
    •  ब्लू काॅर्ड
    •  टावर
    •  मोडम
  36. निम्नलिखित में से कौन सा प्रोग्राम के सभी स्टेटमेंट्स को एक सिंगल बैच में कनवर्ट करता है और इंस्ट्रक्शंस के रिजल्टिंग कलेक्शन को एक नई फाइल में रखा जाता है ?
    •  कंपाइलर
    •  इंटरप्रिटर
    •  कनवर्टर
    •  इंस्ट्रक्शन
  37. डिजिटल फोटो और स्कैन्ड इमेजेस को .bmp, .png, .jpg, .tif, या .gif जैसे एक्स्टेन्शन्स के साथ __________ ग्राफिक के रूप में टिपिकली स्टोर किया जाता है।
    •  वेक्टर
    •  बिटमैप
    •  या तो वेक्टर या बिटमैप
    •  न तो वेक्टर और न ही बिटमैप
  38. निम्नलिखित में से किसमें व्यक्ति, स्थान, घटना या चीज जैसी सिंगल ‘एंटिटी’ संबंधी जानकारी डाटाबेस में होती है ?
    •  क्वेरी
    •  फाॅर्म
    •  रिकार्ड
    •  टेबल
  39. जब आप अपने कंप्यूटर में कोई नया प्रोग्राम इन्स्टाल करते हैं तो यह टिपिकली __________ मेन्यू में ऐड हो जाता है।
    •  आॅल प्रोग्राम्स
    •  सिलेक्ट प्रोग्राम्स
    •  स्टार्ट प्रोग्राम्स
    •  डेस्कटाॅप प्रोग्राम्स
  40. यूजर द्वारा बहुत सी फाइलें सेव और डिलीट किए जाने के बाद, दक्षतापूर्वक उपयोग में लाये न जा सकें ऐसे अत्यधिक छोटे, स्टोर्ड डाटा के स्कैटर्ड ऐरिया रह जाते हैं, जिनसे __________ हो सकता है।
    •  डिजआॅर्डर
    •  टर्मोइल
    •  डिजऐरे
    •  फ्रैगमेंटेशन
  41. निम्नलिखित में से कौन सा ऐसा कम्यूनिकेशंस प्रोटोकाॅल है जो, वेब-बेस्ड इनफार्मेशन को एक्सेस करने वाले प्रत्येक कंप्यूटर द्वारा प्रयुक्त स्टैंडर्ड सेट करता है?
    •  XML
    •  DML
    •  HTTP
    •  HTML
  42. __________ एक कंप्यूटर है जो ऐसे इंटरनेट से जुड़ा होता है जो एक स्पेशल वेब सर्वर सोफ्टवेयर चलाता है और इंटरनेट पर दूसरे कंप्यूटरों को वेब पेजेज भेज सकता है।
    •  वेब क्लांइट
    •  वेब सिस्टम
    •  वेब पेज
    •  वेब सर्वर
  43. __________ एक प्रकार के सस्ते कैमरे होते हैं जो कंप्यूटर के साथ लगे रहते हैं और उनका उपयोग विडियोकान्फ्रेन्सिंग, वीडियो चैटिंग और लाइव वेब ब्रोडकास्ंिटग के लिए होता है।
    •  वेबकैम्स
    •  वेबपिक्स
    •  ब्राउजरकैम्स
    •  ब्राउजरपिक्स
  44. फायरवाल का प्रमुख फंक्शन निम्नलिखित मेें से कौन सा है ?
    •  मानीटरिंग
    •  डिलीटिंग
    •  काॅपिंग
    •  मूविंग
  45. __________ इंटरनेट का स्टांडर्ड प्रोटोकाॅल है।
    •  TCP/IP
    •  Java
    •  HTML (HTTP)
    •  फ्लैश
  46. साधारणतः DBMS से अधिक यूजर-फ्रेंडली इंटरफेसवाले प्रोग्राम को __________ कहते हैं।
    •  फ्रंट एंड
    •  रिपोजिटरी
    •  बैक एंड
    •  फाॅर्म
  47. संक्षेप में HTML का पूरा रूप __________ है।
    •  High Transfer Machine Language
    •  High Transmission Markup Language
    •  Hypertext Markup Language
    •  Hypermedia Markup Language
  48. LAN से जुड़े कंप्यूटर __________ सकते हैं।
    •  तेजी से चल
    •  इनफार्मेशन और/या पेरिफरल एक्विपमेंट शेयर कर
    •  ई-मेल कर
    •  आॅनलाइन जा
  49. इनपुट, आउटपुट और प्रोसेसिंग डिवाइसों का एक साथ समूह बना दिया जाए तो यह निम्न को निरूपित करता है ?
    •  मोबाइल डिवाइस
    •  इनफारमेशन प्रोसेसिंग साइकिल
    •  सर्कट बोर्ड
    •  कंप्यूटर सिस्टम
  50. अधिकांश वेबसाइटों में मेन पेज__________होता है जो वेब साइट के बाकी पेजों के लिए द्वार का काम करता है।
    •  सर्च इंजिन
    •  होम पेज
    •  ब्राउजर
    •  URL

Answers

1) b, 2) b, 3) b, 4) c, 5) a, 6) b, 7) a, 8) a, 9) d, 10) c, 11) d, 12) a, 13) c, 14) c, 15) b, 16) d, 17) b, 18) b, 19) a, 20) b, 21) d, 22) d, 23) d, 24) c, 25) c, 26) a, 27) c, 28) c, 29) b, 30) c, 31) d, 32) d, 33) a, 34) b, 35) c, 36) d, 37) b, 38) d, 39) a, 40) d, 41) c, 42) b, 43) d, 44) b, 45) b, 46) b, 47) a, 48) a, 49) a, 50) c,

sandeep
Author

sandeep

Leave a Reply

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes