160 Most Important Rajasthan GK Question with Ans in Hindi

160 Most Important Rajasthan GK Question with Ans in Hindi

Q.91 किस जाति के लोग करणी माता में सफेद चूहों को अपना पूर्वज मानते हैं?

(A) मीणा

(B) भाट

(C) चारण

(D) भील

Ans . C

Q.92 चौहानों की कुलदेवी किसे माना जाता हैं?

(A) करणी माता

(B) जीण माता

(C) बडली माता

(D) सचियाय माता

Ans . B

Q.93 सीकर सात कोस दक्षिण में खोसा गाँव के पास पहाड़ियों पर किसका मन्दिर हैं?

(A) कैलादेवी

(B) करणी माता

(C) शिला देवी

(D) जीण माता

Ans . D

Q. 94 किस लोक देवी की तांती बांधने से बीमार व्यक्ति स्वस्थ हो जाता हैं?

(A) लटियाल माता

(B) कालका देवी

(C) बडली माता

(D) केला देवी

Ans . C

Q.95 ओसवालों की कुलदेवी का नाम बताइये?

(A) करणी माता

(B) जीण माता

(C) बडली माता

(D) सचियाय माता

Ans . D

Q.96 लटियाल माताजी का मन्दिर कहाँ पर स्थित हैं?

(A) गोटन

(B) लूनी

(C) फलौदी

(D) शेरगढ़

Ans . C

Q.97 चारण देवियों की स्तुति को क्या कहते हैं?

(A) सतला

(B) चरजा

(C) चरखा

(D) चरसी

Ans . B

Q.98 राजस्थान में बिस्सा जाति की कुलदेवी किसे माना जाता हैं?

(A) करणी माता

(B) जीण माता

(C) बडली माता

(D) आशापुरा माता

Ans . D

Q.99 राजस्थान में किस जाती की विवाहिता वधु मेहंदी नहीं लगा सकती हैं?

(A) मीणा

(B) भाट

(C) चारण

(D) बिस्सा

Ans . D
Q.100 राजसमन्द झील की पाल पर किस देवी का मन्दिर स्थित हैं?

(A) करणी माता

(B) जीण माता

(C) घेवर माता

(D) आशापुरा माता

Ans . C

  1. माही-बजाज सागर परियोजना का फैलाव किस क्षेत्र में है?
    Ans. – राजस्थान तथा मध्य प्रदेश
  2. गैव सागर स्थित है?(RPSC II Gr. 10)
    Ans. – डूंगरपुर
  3. पूर्णतः राजस्थान में बहने वाली सबसेलम्बी नदी कोनसी है?
    Ans. – बनास
  4. राजस्थान की बारहमासी नदियाँ कोनसी है ?
    Ans. – चम्बल और माही
  5. बनास नदी का उदगम स्थल है ?
    Ans. – खमनोर (राजसमन्द)
  6. भारत की एकमात्र अन्तर्वाही नदी हैं ?
    Ans. – लूनी नदी
  7. हिमालय पर्वत की नदियों की विशेषता है – (RPSC II Gr. 10)
    Ans. – वर्ष भर बहती है
  8. दक्षिणी राजस्थान की स्वर्ण रेखा किसनदी को कहा जाता है ?
    Ans. – माही
  9. घडियालों की शरण स्थली किसे कहा जाता है ?
    Ans. – चम्बल को
  10. सबसे अधिक नदियाँ किस संभाग में पाई जाती है ?
    Ans. – कोटा
  11. मांडलगढ़ के पास कौनसी तीन नदियाँ त्रिवणी संगम बनाती है ?(RPSC II Gr. 10)
    Ans. – बनास, बेडच, और मेनाल नदियाँ
  12. बीसलपुर बांध किस नदी पर स्थित है (RPSC II Gr. 10)
    Ans. – बनास नदी पर
  13. कर्क रेखा को दो बार पार करने वाली नदी कोनसी है ?
    Ans. – माही
  14. राजस्थान में खारे पानी की झीले में सागर के अवशेष
    Ans. – टेथिस सागर
  15. पश्चिमी रेगिस्तान की सबसे लम्बी नदी
    Ans. – बनास नदी
  16. विश्व की सबसे प्राचीन वलित पर्वतमाला
    Ans. – विन्ध्य पर्वतमाला
  17. अरावली की सबसे ऊँची छोटी
    Ans. – गुरुसिखर
  18. राजस्थान में अरावली उत्तर पूर्व में किस जिलेमें प्रवेश करती है
    Ans. – झुंझुनू
  19. राजस्थान का आर्द्रतम जिला कोनसा है
    Ans. – झालावाड
  20. राजस्थान में चलने वाली शुष्क और धूलभरी हवाएं कहलाती है
    Ans. – लू
sandeep
Author

sandeep

Leave a Reply

Would you like to receive notifications on latest updates? No Yes